कानपुर में पुलिस का ऑपरेशन महाकाल; भू-माफिया नेगी भाइयों पर डकैती, जबरन वसूली का केस दर्ज

Kanpur News: कानपुर के रावतपुर थाना पुलिस ने केशवपुरम स्थित होटल के संचालक गजेंद्र सिंह नेगी, उसके भाई सुमित सिंह नेगी और वासुदेव नेगी के खिलाफ डकैती, जबरन वसूली और धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. इसकी पुष्टि खुद ADCP पश्चिम कपिल देव सिंह ने की है.

उन्होंने बताया कि राणा प्रताप नगर निवासी योगेश कुमार सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार तीनों भाइयों पर की गई है. तीनों भाइयों के खिलाफ पुलिस को 10 से अधिक शिकायतें मिली थीं. पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि तीनों भाइयों के खिलाफ जो शिकायतें सामने आईं, उनमें यह पाया गया कि तीनों भाइयों ने जो फ्लैट्स बनाए उन एक-एक फ्लैट्स को कई बार बेचा गया.

कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों ने जांच के दौरान देखा कि फ्लैट्स को तोड़कर होटल का रूप दिया गया. अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही उन्हें भी जेल भेजा जाएगा. योगेश कुमार के मुताबिक उन्होंने 25 मई 2018 को नेगी इंक्लेव के भूतल में कार्यालय के लिए जगह खरीदी थी.

इसके बाद वहां जाकर कुर्सी, मेज, फ्रिज, टीवी, सोफा समेत अन्य सामान रखवा दिया. 18 जुलाई 2018 को जब वह किसी काम से बाहर गए और वापसे लौटे तो नेगी बंधुओं ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. वहीं, जैसे ही उन्होंने कार्यालय का शटर उठाया तो अंदर का सामान गायब था. वहां दीवार बन गई थी. विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी थी.

यूपी पुलिस इस समय जगह भूमाफियों पर सिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है. पुलिस की कार्यवाही से जनता के बीच कानून पर भरोसा बढ़ा है.