Rajinikanth Coolie: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को रिलीज के लिए सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. इस मूवी में आमिर खान भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
Rajinikanth Coolie: 74 वर्षीय सुपरस्टार रजनीकांत की मचअवेटेड फिल्म कुली का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन आपके लिए बैड न्यूज यह है कि फैंस इसे परिवार के साथ नहीं देख पाएंगे. दरअसल, सेंसर बोर्ड ने सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत निर्देशक लोकेश कनकराज की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘कुली’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की मंजूरी दे दी है.
क्यों है ‘कुली’ में एक्शन की डोज
लोकेश कनगराज डायरेक्टेड फिल्म ‘कुली’ की कहानी कुछ दिनों पहले लीक हुई। इस लीक के अनुसार फिल्म में रजनीकांत ने देवा नाम के एक स्मगलर का रोल किया है। फिल्म में सोने की घड़ियों की तस्करी दिखाई जाती है। फिल्म में इस स्टोरी लाइन के बीच रजनीकांत जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। एक्शन इस लेवल का है कि इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है।
ट्रेलर को चेन्नई में किया जाएगा लॉन्च
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के ट्रेलर रिलीज के मौके पर एक बड़ा इवेंट भी होने वाला है। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 2 अगस्त यानी आज प्री-रिलीज इवेंट होगा। इस इवेंट में रजनीकांत के अलावा फिल्म की स्टार कास्ट भी शामिल होगी। रजनीकांत के फैंस इस इवेंट को लेकर एक्साइटेड हैं।
फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी सन पिक्चर्स ने अपनी ‘एक्स’ टाइमलाइन पर कहा, “कुली को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल गया, अब यह 14 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हो रही है.”