कोरोना: 90 फीसद के करीब पहुँची रिकवरी दर

कोरोना: 90 फीसद के करीब पहुँची रिकवरी दर, नए मामलों में भी गिरावट

कोरोना वायरस से उपजी विषम परिस्थिति से भारत अब धीरे-धीरे उबरता नजर आ रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकवरी रेट अब 90 फीसदी की ओर बढ़ रहा है।कोरोना के नए मामलों में गिरावट के साथ रिकवरी दर के तेज होने से देश में कोरोना के हालत में सुधार हो रहा है। देश में अब तक करीब 69 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामले कम हुए है।

कोरोना के 55,838 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 702 लोगों की मौत भी हुई है। इसको मिलाकर कोरोना का कुल आंकड़ा 77 लाख के पार चला गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 77 लाख 6 हजार 946 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 68 लाख 74 हजार 518 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख 15 हजार 812 है। वहीं भारत में कोरोना के कारण 1 लाख 16 हजार 616 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री ने निर्मला सीतरमण ने वैक्सीन डेवलपमेंट की जानकारी देते हुए कहा कि देश में तीन वैक्सीन ट्रायल में हैं, जो अपने अंतिम चरण में हैं और उत्पादन के कगार पर आ गए हैं।

रिकवरी दर में तेजी से वृद्धि

देश में कोरोना की रिकवरी दर में तेजी से वृद्धि हो रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 79,415 लोग ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर कोरोना की रिकवरी दर 89.20% हो गई है।इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में 24,278 सक्रिय मामले कम हुए हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *