उप्र में चल रही पत्र राजनीति, प्रियंका गाँधी ने लिखा सीएम योगी को पत्र

बुनकरों की बदहाली पर प्रियंका गाँधी ने लिखा सीएम को पत्र

लखनऊ। स्व. कृष्णानद राय की विधायक पत्नी अलका राय द्वारा प्रियंका गाँधी को लिखे पत्र का तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया अलबत्ता एक पत्र प्रियंका गाँधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिख डाला।

मुख्यमंत्री योगी को लिखे पत्र में प्रियंका ने वाराणसी के बुनकरों की बदहाली का जिक्र करते हुए उनके मदद की अपील है। हालाँकि इसी पत्र में उन्होंने योगी सरकार द्वारा बुनकरों के साथ नाइंसाफी का आरोप भी लगा डाला।

राजनैतिक हलकों में प्रियंका गाँधी के इस पत्र को विधायक अलका राय द्वारा उन्हें लिखे गए पत्र का काउंटर अटैक माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

विधायक ने प्रियंका गांधी को लिखा मार्मिक पत्र, की इंसाफ दिलाने की मांग

दरअसल इस पत्र राजनीति की शुरुआत तब हुई जब विधायक अलका राय ने प्रियंका गाँधी को इस आशय का पत्र लिखा जिसमे उन्होंने दुर्दांत अपराधी मुख़्तार अंसारी का बचाव न करने की बात कही।

अलका राय ने लिखा कि कांग्रेस की पंजाब सरकार दुर्दांत अपराधी मुख़्तार अंसारी को संरक्षण दे रही है और आप चुप है।

अपने पत्र में एक तरह से अलका राय ने प्रियंका और राहुल गाँधी समेत समूची कांग्रस पर वोट बैंक की खातिर मुख़्तार अंसारी को बचाने का आरोप लगा डाला।

गौरतलब है 25 नवंबर 2005 को गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की एक भयंकर शूटआउट में निर्मम हत्या कर दी गई थी।

इस शूटआउट में ak47 से करीब 500 राउंड गोलियां चली थीं। विधायक समेत सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

इस भयंकर हत्याकांड में बाहबुली विधायक मुख्तार अंसारी, उसके भाई अफजाल अंसारी, प्रेमप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी, अताउर रहमान, फिरदौस व कुछ अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *