
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की अहम भूमिका
नई दिल्ली। भारत में पॉजिटिविटी रेट तो लगातार घट रहा है लेकिन गुरूवार को दैनिक कोरोना मामले का आंकड़ा फिर से 50 हजार के करीब पहुंच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को देशभर से कुल 48,648 नए कोविड-19 मरीज सामने आए। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना केस का आंकड़ा बढ़कर 80,88,851 हो गया।
पिछले 24 घंटे में 563 कोरोना मरीजों ने तोड़ दिया दम
मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 563 कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया और इस तरह इस वैश्विक महामारी से भारत में हुई मौतों की संख्या 1,21,090 हो गई।
इन आंकड़ों के बीच ऐक्टिव केस में गिरावट का सिलसिला कायम रहने से राहत भी मिल रही है। बीते 24 घंटों में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 9,301 की कमी आई और अब देशभर में सिर्फ 5,94,386 ऐक्टिव कोरोना केस रह गए।
यह भी पढ़ें
कोरोना संक्रमण में सबसे बड़ी गिरावट, 72 लाख से अधिक हुए ठीक
इस कंपनी की कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों पर भी दिखा रही है अच्छा असर
पीएम मोदी बोले- एक भी भारतीय नहीं छूटेगा, सबको मिलेगी कोरोना वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों में कहा है कि देश में कोविड-19 महामारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
अब यह आंकड़ा 73,73,375 पर पहुंच गया है। इसमें 57,386 मरीज पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं।
हालाँकि पॉजिटिविटी रेट के मामले में खुशखबरी है। भारत में लगातार पॉजिटिविटी रेट घट रही है। अभी पॉजिटिविटी रेट 7.54% है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की अहम भूमिका है, इसलिए सरकार टेस्टिंग पर खासा जोर दिए है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (29 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,77,28,088 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 11,64,648 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
ध्यान रहे कि दिल्ली समेत पांच राज्य कोरोना के मामले में देश का सिरदर्द बने हुए हैं। अब आ रहे डेली कोरोना केस में इन्हीं राज्यों का ज्यादा योगदान है।
दिल्ली में तो बुधवार को सबसे पहले पांच हजार से ज्यादा कोरोना केस आए और यही सिलिसिला गुरुवार को भी कायम रहा।
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बीच लगातार दो दिनों से रेकॉर्ड कोविड केस सामने आने से सरकार से लेकर शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।