केंद्र व राज्य सरकार के ‘जल जीवन मिशन’ को संवार रही है मेधज टेक्नोकॉन्सेप्ट

गाँवों में पीने योग्य पानी पहुँचाने के पुनीत कार्य में लगी है मेधज टेक्नोकॉन्सेप्ट  

लखनऊ। पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। यह बात इसी से साबित होती है कि धरती के अलावा किसी भी ग्रह पर जीवन की खोज के दौरान वैज्ञानिक सबसे पहले पानी ही खोजते हैं और इसमें भी खास तौर पर पीने का पानी।

अगर भारत की बात करें तो मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से देश के तमाम राज्‍यों में लोग आर्सेनिक, फ्लोराइड व लेड मिश्रित दूषित जल पीकर कई प्रकार के रोगों से ग्रसित होते हैं और असमय काल के गाल में समा जाते हैं।

एक सच्चाई यह भी है कि मात्र 18 फीसदी घरों में ही पीने योग्य पानी की आपूर्ति हो पा रही है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 तक इसे शत-प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।

इस हेतु केंद्र सरकार की अतिमहत्‍वाकांक्षी योजना है जल जीवन मिशन। इस योजना के तहत पानी को घर के नल से पीने योग्य बनाना ही लक्ष्य है।

केंद्र के जल जीवन मिशन द्वारा उप्र सरकार की प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है।

इसके अंतर्गत प्रदेश के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की भांति टंकी लगाकर और पाइप लाइन बिछाकर प्रत्येक घर में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा है।

यह योजना 2024 तक हर तरह से पूर्ण हो सके इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों का बेसलाइन सर्वे कराकर डाटा उपलब्ध किया जा रहा है। यह कार्य उप्र सरकार के राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन विभाग द्वारा कराया जा रहा है।

बेसलाइन सर्वे पूर्ण हो जाने के उपरांत ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। सर्वे का कार्य चार जोन में बांटा गया है जिसमें दो जोन का कार्य लखनऊ स्थित प्रतिष्ठित कंपनी मेधज टेक्नोकॉन्सेप्ट प्रा.लि. कर रही है।

मेधज टेक्नोकॉन्सेप्ट के बारे में

मेधज टेक्नोकॉन्सेप्ट केंद्र और राज्य सरकार की परियोजनाओं में अपने योगदान हेतु कई बार पुरस्कृत की जा चुकी है। मेधज को लगातार दो वर्ष (2015 व 2016) MSME (अति सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्यम) मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

कंपनी के सीएमडी डॉ.समीर त्रिपाठी को मीडिया जगत भी द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना कर पुरस्कृत किया गया है।

इस क्रम में दैनिक भास्कर ने विजनरी ऑफ उप्र, दैनिक जागरण (आई नेक्स्ट) ने उप्र रत्न, एपी न्यूज़ ने ब्रांड लीडरशिप अवार्ड तथा वर्ल्ड आईकॉन अवॉर्ड से डॉ.समीर त्रिपाठी को विभूषित किया है।

मेधज टेक्नोकॉन्सेप्ट एक ऐसी कम्पनी के रूप में जानी जाती है, जो अनवरत उप्र के गौरव के लिये कार्य कर रही है।

आज मेधज टेक्नोकॉन्सेप्ट गाँवों के घर घर में पीने योग्य पानी पहुँचाने के पुनीत कार्य में अपना महती योगदान दे रहे है.

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *