बिहार: नीतीश कुमार की ताजपोशी की तैयारी, 16 नवंबर को ले सकते हैं शपथ

बिहार विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीता है एनडीए गठबंधन   

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से कांटे की टक्कर में जीतने के बाद एनडीए खेमा अब नीतीश कुमार की ताजपोशी कराने में जुट गया है।

सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

समीक्षा बैठक के लिए राबड़ी के आवास पर पहुंचे राजद नेता

दूसरी ओर आज महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक कर रहे हैं। राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा और महागठबंधन के अन्य नेता समीक्षा बैठक के लिए पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गए हैं।

अपने विधायकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं।

आज होगी महागठबंधन के विधायक दल की बैठक

महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक आज राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक करेंगे। इसमें कांग्रेस और वामदलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। बैठक सुबह 11 बजे राबड़ी के आवास पर होगी। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जा सकती है।

नीतीश ने पीएम का किया शुक्रिया

नीतीश कुमार ने बुधवार देर शाम को चुनाव नतीजों को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जनता मालिक है और उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।’ 

नीतीश के नेतृत्व में ही बनेगी सरकार

चुनाव नतीजों में इस बार एनडीए गठबंधन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में भाजपा के कुछ नेता मांग कर रहे थे कि भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार का गठन किया जाएगा। 

नीतीश सबसे पहले 2000 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। तब से अबतक वे अलग-अलग मौकों पर इस पद की शपथ ले चुके हैं। 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं। इसमें भाजपा को 74, जदयू को 43, हम को और वीआईपी को चार-चार सीटों पर जीत हासिल हुई है।

वहीं एनडीए को कांटे की टक्कर देने वाले महागठबंधन के खाते में 110 सीटें गई हैं। इसके अलावा एआईएमआईएम को पांच, लोक जनशक्ति पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को एक-एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *