उप्र को अलग पहचान दिलाएगा सीएम योगी का यह खास ओडीओपी गिफ्ट बास्केट

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य को योगी भेजेंगे ओडीओपी गिफ्ट बास्केट

लखनऊ। उप्र को अलग पहचान दिलाने वाले ओडीओपी (One District One Product) के उत्पादों की ब्रांडिंग और मजबूत के लिए ओडीओपी गिफ्ट बास्केट बनकर तैयार है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस ओडीओपी गिफ्ट बास्केट में ओडीओपी उत्पादों की खूबसूरत पैकेजिंग की गई है।

यह गिफ्ट बास्केट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और देश की चुनिंदा शख्सियतों को बतौर उपहार भेजी जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भेजे जाने वाले इस गिफ्ट के जरिए राष्ट्रीय स्तर की शीर्ष हस्तियों के साथ अन्य प्रदेशों की महत्‍वपूर्ण शख्सियतें भी यूपी के ओडीओपी उत्पादों की नैसर्गिक खासियत और गुणवत्ता से रूबरू होंगी।

खासतौर पर दिवाली के लिए तैयार हो रही ओडीओपी गिफ्ट बास्केट में पूजा के लिए पूरे विश्व में अपने तरह के अनूठे, मिट्टी से बने टेराकोटा शिल्प की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और दीये हैं।

पकवान बनाने को गौतमबुद्ध की धरा सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल है तो मिठाई के रूप में मुजफ्फरनगर का गुड़ और औषधीय फल के रूप में प्रतापगढ़ का आंवला इस गिफ्ट बॉस्‍केट में है। 

लखनवी कुर्ता, बनारसी सिल्‍क के साथ कन्‍नौज का इत्र

इस गिफ्ट हैंपर में पुरुष के लिए लखनऊ के चिकन का कुर्ता तो महिला के लिए वाराणसी के सिल्क का स्टॉल रखा गया है। इन कपड़ों को भीनी खुशबू में सराबोर करने को कन्नौज का इत्र भी है।

पकवान परोसने को मुरादाबाद का ब्रास बाउल, दस्तरख्वान सजाने को आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी का फूलदान और आगरा के मार्बल का टी कोस्टर भी इस बास्केट की खासियत बढ़ा रहा है।

प्रयागराज के बास्केट में तैयार इस हैंपर में घर की साज सज्जा को चार चांद लगाने की सहारनपुर के लकड़ी के पेन स्टैंड व चंदौली के जरी जरदोजी की डिजाइन को कैसे भूला जा सकता है। यह त्योहारी उपहार का ऐसा कंप्लीट पैकेज है जो विविधता व गुणवत्ता के लिहाज से बेमिसाल है।

ये ओडीओपी उत्पाद शामिल हैं गिफ्ट बास्केट में

गोरखपुर      टेराकोटा शिल्प के गणेश लक्ष्मी व दीए

सिद्धार्थनगर   कालानमक चावल

सहारनपुर     लकड़ी का पेन स्टैंड

प्रतापगढ़       आंवला

कन्नौज         इत्र

मुजफ्फरनगर   गुड़

चंदौली        जरी जरदोजी से बना डिजाइन

प्रयागराज           बास्केट

लखनऊ      चिकन का कुर्ता

वाराणसी     सिल्क का स्टोल

मुरादाबाद    ब्रास बाउल

आगरा        मार्बल का टी कोस्टर

आजमगढ़   ब्लैक पॉटरी का फूलदान

‘सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में ब्रांडिंग के लिए उठाया गया यह क्रांतिकारी कदम है। यकीनन इससे एक जिला एक उत्पाद योजना के उत्‍पादों की ब्रांडिंग करने में कामयाबी मिलेगी।’

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *