जो बाइडन की टीम में एक और भारतीय के शामिल होने की संभावना, संभाल सकती हैं ये पद

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम में एक और भारतीय के शामिल होने की संभावना है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन ने ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ की मुख्य कार्यकारी नीरा टंडन को ‘ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंज बजट’ के निदेशक के रूप में नामित करने की योजना बनाई है।

जो बाइडन अपनी टीम में अधिक से अधिक भारतीय मूल के लोगों को शामिल करने में जुटे हुए हैं। बाइडन आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष के रूप में अर्थशास्त्री सेसिलिया राउज को नामित कर सकते हैं। 

भारतीय मूल की कमला हैरिस नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति हैं और देश चलाने में बाइडन की मदद करेंगी।

वॉल स्ट्रीट ने इस मामले से परिचित लोगों का हवाले देते हुए कहा, बाइडन ओबामा प्रशासन के दौरान वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सलाहकार रहे वैली एडीमेयो को ट्रेजरी विभाग में जेनेट येलेन के शीर्ष डिप्टी के रूप में सेवा देने के लिए नामित कर सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया, अर्थशास्त्री जेरेड बर्नस्टीन और हीथर बाउशी को आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्यों के रूप में नामित किया जाएगा।

हालांकि, जब इस संबंध में बाइडन चुनाव अभियान के अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ की बागडोर संभालने से पहले टंडन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में एक स्वास्थ्य सलाहकार थीं। वह डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन के 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान उनकी सलाहकार भी थीं। 

प्रिंसटन विश्वविद्यालय में लेबर अर्थशास्त्री राउज पहले ओबामा की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में कार्य कर चुकी हैं।

एडीमेयो ओबामा प्रशासन के दौरान अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र के लिए व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे, साथ ही पूर्व ट्रेजरी सचिव जैक लेव के एक शीर्ष सहयोगी थे। वह वर्तमान में ओबामा फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं।  

बर्नस्टीन ने बाइडन के उपराष्ट्रपति रहने के दौरान उनके मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्य किया और उनके कार्यों की बदौलत ही ओबामा अमेरिका को आर्थिक मंदी से बाहर निकाल पाए।

बाउशी अनुसंधान के लिए जानी जाती हैं, जो इस बात पर ध्यान केंद्रित करता है कि असमानता आर्थिक विकास में कैसे बाधा डाल सकती है। बाउशी ‘वाशिंगटन सेंटर फॉर इक्विटेबल ग्रोथ’ की मुख्य कार्यकारी के तौर पर कार्य कर रही हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *