वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G लॉन्च, यहाँ जानिए सभी स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G लॉन्च कर दिया है।

वीवो का ये फोन V सीरीज़ का पहला ऐसा फोन है, जो कि 5G सपोर्ट के है। कंपनी ने इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी है।

ये फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड FunTouch OS 11 ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट, डुअल सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।

जानते हैं फोन की फुल स्पेसिफिकेशंस

  1. Vivo V20 Pro में 6.44 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है। इसकी थिकनेस 7.39mm है।
  2. ये स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है। Vivo V20 Pro में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है।
  3. इसमें 8GB रैम है और इंटरनल स्टोरेज 128GB की है। फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
  4. फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।

कैमरा

  1. Vivo V20 Pro में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि ग्राहकों को इसमें डुअल सेल्फी कैमरा मिलता है।
  2. रियर कैमरे के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि तीसरा 2 मेगापिक्सल का है।
  3. वहीं सेल्फी के लिए Vivo V20 Pro में फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है।
  4. पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।
  5. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, NacIC और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *