
नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G लॉन्च कर दिया है।
वीवो का ये फोन V सीरीज़ का पहला ऐसा फोन है, जो कि 5G सपोर्ट के है। कंपनी ने इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी है।
ये फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड FunTouch OS 11 ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट, डुअल सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।
जानते हैं फोन की फुल स्पेसिफिकेशंस
- Vivo V20 Pro में 6.44 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है। इसकी थिकनेस 7.39mm है।
- ये स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है। Vivo V20 Pro में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है।
- इसमें 8GB रैम है और इंटरनल स्टोरेज 128GB की है। फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
- फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।
कैमरा
- Vivo V20 Pro में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि ग्राहकों को इसमें डुअल सेल्फी कैमरा मिलता है।
- रियर कैमरे के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि तीसरा 2 मेगापिक्सल का है।
- वहीं सेल्फी के लिए Vivo V20 Pro में फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है।
- पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।
- कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, NacIC और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।