
गाजीपुर (उप्र)। उप्र के गाजीपुर जनपद के मूल निवासी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का सरल स्वभाव सर्वविदित है।
इसकी एक झलक आज फिर उस समय देखने को मिली जब प्रोटोकॉल तोड़कर मनोज सिन्हा अपनों से मिलने उनके बीच पहुँच गए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनोज सिन्हा का चार्टर प्लेन आज बुधवार को दिन में 12.10 बजे गाजीपुर के अंधऊ हवाई पट्टी पर उतरा। यहाँ से उन्हें अपने पैतृक गांव मोहनपुरा के लिए जाना था।
सिन्हा के आने की खबर पाकर बड़ी संख्या में उनके समर्थक हवाई पट्टी के आसपास जमा हो गए हालाँकि लोगों के बीच यह चर्चा भी थी कि सुरक्षा बल के लोग एलजी साहब से किसी को मिलने नहीं देंगे।
जैसे ही हवाई पट्टी से एलजी मनोज सिन्हा का काफिला बाहर निकला, बाहर खड़े उनके समर्थकों ने जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया।
मनोज सिन्हा ने भी समर्थकों को निराश नहीं किया , उन्होंने वाहन रुकवा दिया और प्रोटोकाल तोड़कर अपनों के बीच चले गए।
एलजी ने अपनी सरलता का परिचय देते हुए सभी से मुलाकात की। इसके बाद उनका काफिला उनके पैतृक गांव मोहनपुरा के लिए रवाना हुआ। लोगों के बीच मनोज सिन्हा के इस सरल स्वभाव की चर्चा काफी समय तक होती रही।