इस दिन शुरू होगी माइक्रोमैक्स के Micromax IN 1b फोन की बिक्री

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने कुछ दिन पहले ही Micromax IN 1b फोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी पहली बिक्री 10 दिसंबर को होगी। माइक्रोमैक्स ने ट्वीट के जरिए तारीख की जानकारी दी है।

फोन की कीमत 6999 रुपये से शुरू होती है और इसे माइक्रोमैक्स की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

फोन की कीमत और ऑफर्स

माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन दो वेरियंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरोज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरोज में आता है। 2 जीबी रैम मॉडल की कीमत 6999 रुपये और 4 जीबी मॉडल की कीमत 7999 रुपये है।

ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Micromax IN 1b के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का IPS LCD एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए मिनी-ड्रॉप नॉच दी गई है।

इसमें 4 जीबी तक की रैम, 64 जीबी तक की स्टोरेज और मीडियाटेक हेलिओ G35 प्रोसेसर मिलता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

इसमें डुअल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन का 2 जीबी मॉडल एंड्रॉएड 10 गो एडिशन पर चलता है, वहीं 4 जीबी मॉडल में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *