Moto G9 Power स्मार्टफोन लॉन्च, यहाँ जानिए क्या हैं खूबियां

नई दिल्ली। मोटोरोला ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G9 Power लॉन्च कर दिया है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।

फोन की सेल 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। मोटो G9 पावर में 6000 mAh बैटरी के साथ और भी कई खास फीचर दिए गए हैं।

आइए जानते हैं स्पेसिफिकेशन्स-

  1. फोन में 720×1640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन 20.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
  2. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 SoC चिपसेट दिया गया है। ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट करने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  3. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
  4. रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है, जो 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
  5. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C और 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *