
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं।
खबर है कि डायमंड हार्बर जाते वक्त जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया है। इस हमले में लाठी-डंडे और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डायमंड हार्बर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के वाहन पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। वह दक्षिण 24 परगना जा रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क को अवरुद्ध करने का भी प्रयास किया जहां से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था। जेपी नड्डा यहां कई राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैँ।
