मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को पढ़ाया जा रहा सुरक्षा व सेहत का पाठ

लखनऊ। मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश की ग्रामीण व शहरी महिलाओं के साथ बेटियों को भी आर्थिक और मानसिक तौर पर सशक्‍त बनाने का कार्य सरकारी और गैरसरकारी संगठन कर रहे हैं।

इस दिशा में प्रदेश के स्‍कूल कॉलेजों में छात्राओं को कार्यशालाओं और वेबिनार के जरिए विभिन्‍न मुद्दों पर जागरूक किया जा रहा है। स्‍कूल कॉलेजों में छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ट्रेनिंग देने के साथ कानूनी अधिकारों का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

लखनऊ स्थित श्री गुरू नानक गर्ल्‍स डिग्री कॉलेज में सोमवार को वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के जरिए 400 छात्राओं को मानव तस्‍करी के मुद्दे पर जानकारी दी गई।

वेबिनार में बतौर मुख्‍य अतिथि श्री जय नारायण पीजी कॉलेज की असिस्‍टेंट प्रोफेसर सुनीता राठौर ने छात्राओं को मानव तस्करी के कारण और निवारणों के बारे में बताया।

उन्‍होंने छात्राओं को पॉक्‍सो एक्‍ट, मानव तस्‍करी बिल से जुड़ी धारा 366 और 372 के बारे में बताया। उन्‍होंने मानव तस्‍करी का शि‍कार हुई महिलाओं व बेटियों को बचाने व उनके पुनर्वासन की जानकारी छात्राओं को दी।

श्री गुरू नानक गर्ल्‍स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुरभि जी गर्ग ने बताया कि मिशन शक्ति से महिलाओं व बेटियों को शारीरिक व मानसिक तौर पर बल मिल रहा है।

स्‍कूल व कॉलेजों में अभियान के तहत छात्राओं को महिलाओं व बेटियों से जुड़ी विभिन्‍न मुद्दों पर जानकारियां भी दी जा रहीं हैं जिससे वो जीवन के हर पड़ाव पर सशक्‍त बन सकें।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के इस वृहद अभियान से महिलाओं व बेटियों को सुरक्षा, स्‍वावलंबन और सम्‍मान के प्रति सजग किया जा रहा है। इस अभियान से उनके कदम सशक्‍त बनने के मार्ग पर बढ़ रहे हैं।

सुरक्षा सहित सेहत विषयों पर दी जा रही जानकारी

कॉलेज की ओर से अभियान के पहले दिन से छात्राओं को सुरक्षा, सम्‍मान व सेहत से जुड़े मुद्दों पर जानकारियां दी जा रहीं हैं। विशेषज्ञों की ओर से छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग के तहत मार्शल आर्ट, जूडो कराटे के गुरों को सिखाया जा रहा है।

इसके साथ ही उनको ब्रेस्‍ट कैंसर समेत अन्‍य सेहत से जुड़े मुद्दों पर विशेषज्ञों की विशेष टीम द्वारा व्‍याख्‍यान कार्यक्रमों के जरिए उनको सेहतमंद रहने के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है।

कॉलेज की ओर से मिशन शक्ति अभियान के तहत अब तक 5,000 छात्राओं को जागरूक किया गया है। कॉलेज में पोस्‍टर मेकिंग, स्‍लोगन राइटिंग, भाषण प्रतियोगिता जैस कार्यक्रमों से छात्राओं को प्रोत्‍साहित करने का कार्य भी किया जा रहा है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *