ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, भारत सहित कई देश अलर्ट पर

लन्दन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नए प्रकार का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन की सरकार द्वारा इस नए प्रकार के वायरस के नियत्रंण से बाहर होने की चेतावनी जारी करने के बाद कड़े प्रतिबंध की घोषणा की है।

वहीं भारत ने भी देश को इसकी चपेट में आने से बचाव के कदम तय करने के लिए आज संयुक्त निगरानी समूह की बैठक बुलाई है।

ब्रिटेन ने खुद माना है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसलिए ब्रिटेन सरकार ने टियर 4 के प्रतिबंध का एलान किया है।

टियर 4 सबसे कड़ा प्रतिबंध है जिसे ब्रिटेन के कुछ इलाकों में लगाने का एलान किया गया है। साथ ही सरकार ने बताया है कि इस दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा?

सरकार ने सख्त चेतावनी दी है कि टियर 4 क्षेत्रों में जिम और अवकाश केंद्रों जैसे स्वीमिंग पूल जैसी जगहों पर काम करने वाले हजारों लोगों की नौकरियां खतरे में है। ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन के आने के बाद भी ये सब एक महीने तक बंद रह सकता है।

वहीं स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने बताया कि ब्रिटेन में लगाए गए नए टियर 4 प्रतिबंधों को जल्द नहीं हटाया जाएगा, जब तक नए स्ट्रेन को काबू करना मुश्किल है या फिर जब तक हमारे पास वैक्सीन नहीं आ जाती।

नए नियमों के तहत, आउटडोर खेल सुविधाएं जिनमें गोल्फ कोर्स, टेनिस कोर्ट और आउटडोर स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति है। जिसमें अकेला व्यक्ति या दो अलग-अलग जगहों के व्यक्ति एक साथ खेल सकते हैं।

प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तीन परिवारों को उत्सव की अवधि में पांच दिनों के लिए घर के अंदर एकसाथ उठने-बैठने की अनुमति देने की योजना को अचानक समाप्त कर दिया था।

साथ ही उन्होंने लंदन और दक्षिणपूर्व इंग्लैंड में मार्च में लागू राष्ट्रीय लॉकडाउन जैसे ही टियर-4 स्तर का प्रतिबंध घोषित कर दिया था। 

हालांकि विपक्षी लेबर पार्टी के नेता केर स्टार्मर ने प्रतिबंधों के लिए देरी से निर्णय लेने पर पीएम जॉनसन की आलोचना की। उन्होंने कहा, एक बार फिर प्रधानमंत्री ने निर्णय लेने के लिए 11वें घंटे तक इंतजार किया।

ब्रिटिश वायरस से भारत में भी चिंता, आज होगी बैठक

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के 70 फीसदी ज्यादा घातक प्रतिरूप ने भारत में भी चिंता का माहौल बना दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश को इसकी चपेट में आने से बचाव के कदम तय करने के लिए सोमवार को संयुक्त निगरानी समूह की बैठक बुलाई है।

भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधि डॉ. रॉडरिको एच. ऑफ्रिन के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है।

कई देशों ने रोकी ब्रिटिश फ्लाइट

यूरोपीय संघ के कई देशों ने रविवार को ब्रिटेन से विमानों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया। यह कदम ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रतिरूप पकड़े जाने के बाद उठाया गया है।

ब्रिटेन के लिए यात्रा पर प्रतिबंध घोषित करने वाले देशों में फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, इटली और स्वीडन प्रमुख रहे। चेक रिपब्लिक ने ब्रिटेन से आने वालों के लिए कठोर क्वारंटीन घोषित किया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *