शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, 180 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन आज सोमवार को शेयर बाजार की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत हुई है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 180.05 अंकों की बढ़त के साथ 47,153.59  के स्तर पर खुला।

वहीं निफ्टी की भी शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। इससे पहले 21 दिसंबर को सेंसेक्स ऑल टाइम हाई 47055.69 के स्तर पर पहुंच गया था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 307.20 अंकों की उछाल के साथ 47,280.74 के स्तर पर था और 47,310.76 अंकों के नए शिखर को छू रहा था। वहीं निफ्टी बढ़त का शतक लगाकर 13,850.95  के स्तर पर था।

रसातल से नई ऊंचाई पर पहुंचा बाजार

पूरे साल बाजार में व्यापक उतार-चढ़ाव देखन को मिला। एक तरफ जहां बाजार ऐतिहासिक रूप से निम्न स्तर तक गया, वहीं दूसरी तरफ इसमें जोरदार तेजी आई।

कभी-कभी एक ही दिन में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। किसी ने भी नहीं सोचा था कि सेंसेक्स और निफ्टी जो मार्च अंत में रसातल में पहुंच गये थे उनमें जल्द ही जोरदार तेजी आएगी। साल के अंत तक ये रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच जायेंगे।

मालूम हो कि मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। वहीं पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था।

10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था, जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45 हजार का आंकड़ा पार किया।

नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46 हजार के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ। 14 दिसंबर को सेंसेक्स 46284.7 पर खुला।

वहीं 21 दिसंबर को सेंसेक्स ऑल टाइम हाई 47055.69 के स्तर पर पहुंच गया। आज 28 दिसंबर को सेंसेक्स 47354.71 के नए रिकॉर्ड को छू चुका है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *