मालदीव से दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ ने शेयर कीं तस्वीरें, क्या साथ मनाएंगे नया साल?

Tiger Shroff opens up on his rumoured romance with Disha Patani

दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ इस समय मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं, हालांकि दोनों ने साथ में कोई तस्वीर साझा नहीं की है। दोनों के नए सोशल मीडिया अपडेट से उनके अपने पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट पर होने का कयास लगाया जा रहा है।

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा वीडियो साझा किया और इसके कैप्शन में लिखा, “खराब बाल…मेरे जैसे लोग ज्यादा केयर भी नहीं करते।”

अभिनेता को इस स्टोरी में शर्टलेस देखा गया। वीडियो के बैकग्राउंड में पक्षियों और उनके चहचहाने की आवाज़ स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है।

दिशा ने भी इंस्टा पर अपनी दो सेल्फी शेयर की थीं, जिसमें उनके बालों में चमेली का फूल दिखा था। उन्होंने सफेद रंग की बिकिनी पहनी हुई थी। इसके अलावा उन्होंने एक और फोटो शेयर की थी, जिसमें बड़ा स्विमिंग पूल जैसा कुछ नजर आ रहा था।                           

दिशा ने ‘एक्वामैन पोज़’ में खुद की शानदार तस्वीर शेयर कर अपने छुट्टी पर होने की जानकारी दी थी। इस फोटो में वह पीले रंग की बिकनी और गीले बालों में नजर आ रही थीं,

जो नीले पानी में सर्फ बोर्ड पर खड़ी थी। ऐसे ही टाइगर ने भी एक शर्टलेस फोटो भी पोस्ट की जिसमें वह एक पेड़ के पास खड़े होकर पोज दे रहे थे।

टाइगर और दिशा ने शहर में और कई छुट्टियों पर एक साथ पाए जाने के बावजूद अभी अपने रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं की है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *