इस टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन बनाने वाली पहली कंपनी है ZTE, जानिए खासियत

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ZTE एक नया फ़ोन लेकर आ रही है जिसमें खास कैमरा होगा। इस फोन का फ्रंट कैमरा, इसकी स्क्रीन में ही छिपा होगा।

फोन में ऑन-स्क्रीन कैमरा टेक्नोलॉजी (अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी) का इस्तेमाल किया जाएगा।

ZTE दुनिया की पहली कंपनी है, जिसने इस टेक्नोलॉजी का कमर्शियली इस्तेमाल करके बड़ी संख्या में मोबाइल प्रॉडक्शन किया है।

कंपनी ने अपने स्मार्टफोन ZTE Axon 20 5G में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, कंपनी जल्द ही इस फोन का 4G वर्जन ला रही है।

कई मार्केट्स में मिलेगा यह स्मार्टफोन

रिपोर्ट्स के अनुसार ZTE Axon 20 4G स्मार्टफोन 8-कोर 4G प्लैटफॉर्म के साथ आ रहा है। यह स्मार्टफोन Huben T618 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

जेडटीई का यह स्मार्टफोन केवल चाइनीज मार्केट में ही नहीं, बल्कि दुनिया के दूसरे मार्केट्स में भी उपलब्ध होगा। ZTE Axon 20 4G स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा और साउंड यूनिट, स्क्रीन के नीचे छिपी होगी।

फोन में 64 मेगापिक्सल का होगा मेन कैमरा

ZTE Axon 20 4G स्मार्टफोन में 6.92 इंच की बड़ी OLED स्क्रीन होगी। इसका रेजॉलूशन 2460X1080 पिक्सेल और ऑस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 होगा। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम वाला होगा।

DynamIQ टेक्नोलॉजी हाई हीट कंडीशंस के तहत सिस्टम को ऑप्टिमली परफॉर्म करने की सहूलियत देती है।

फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन के पीछे 4 कैमरे होंगे। बैक में 64 मेगापिक्सल का AI मेन कैमरा होगा।

इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। जेडटीई के इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन 8GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आ सकता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

जेडटीआई का यह स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड MiFlavor 10.5 पर चलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। 4,220 mah की बैटरी होगी, जो कि 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *