जल्द ही यह फीचर ला रहा है व्हाट्सऐप, और भी आसान हो जाएगा काम

मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप इस साल कई नए फीचर्स को ऐप और वेब वर्जन में जोड़ने वाला है।  इस कड़ी में व्हाट्सऐप ने अपने वेब यूजर्स के काम को आसान बनाने के लिए एक नया फीचर ऐड ओन किया है।

व्हाट्सऐप के इस फीचर का नाम multi-device सपोर्ट है. व्हाट्सऐप multi-device सपोर्ट फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद एक साथ कई डिवाइस पर व्हाट्सऐप यूज किया जा सकेगा।

इसके लिए मेन डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी WhatsApp Web Beta में यह फीचर जल्द देने की तैयारी में है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप अपने वेब वर्जन के लिए एक पब्लिक बीटा ऑफर करने पर विचार कर रहा है, ताकि यूजर्स फोन को कनेक्ट किए बिना व्हाट्सऐप यूज करने का नया एक्सपीरियंस ट्राई कर सकें।

व्हाट्सऐप वेब पब्लिक बीटा तैयार होने बाद व्हाट्सऐप वेब यूज करने वाले ऐंड्रॉयड यूजर्स को बीटा जॉइन करने के लिए एक नया ऑप्शन मिलेगा। यह ऑप्शन सेटिंग्स मेन्यू में होगा। इस सर्विस के आने के बाद फोन को इंटरनेट से कनेक्ट किए बिना व्हाट्सऐप को लैपटॉप या डेस्कटॉप में यूज किया जा सकेगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप नए मल्टी-डिवाइस फीचर को व्हाट्सऐप वेब के बीटा यूजर्स को ऑफर कर रहा है। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें व्हाट्सऐप वेब बीटा वर्जन में यह नया फीचर दिख रहा है। हालांकि, अभी इस फीचर पर काम चल रहा है और फिलहाल यह किसी भी यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है।

ऐसे काम करेगा ये फीचर 

व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर आने के बाद एक WhatsApp अकाउंट को चार डिवाइस में एक साथ यूज किया जा सकेगा। व्हाट्सऐप ने मल्टी-डिवाइस फीचर लॉन्च करने की टाइमलाइन के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *