
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘दंगल’ गर्ल फातिमा सना शेख का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 11 जनवरी को हैदराबाद में हुआ था। फातिमा को आमिर खान की फिल्म दंगल से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है।
फातिमा बेहद कम उम्र से ही कैमरे का सामना कर रही हैं। वह चाची 420, वन टू का फोर और दिलवाले जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान फातिमा ने शादी को लेकर खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वह कभी शादी नहीं करना चाहती हैं।
फातिमा सना शेख ने कहा, ”कोई टेक नहीं है मेरा। मैं अभी बच्ची हूं। मुझे जीने दो।” जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वह कभी शादी करेंगी तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ”कभी नहीं।
मैं शादी पर विश्वास नहीं करती हूं। मेरा मानना है कि अगर आप किसी के साथ रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको शादी को किसी डॉक्यूमेंट पर पक्का करने की जरूरत नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि शादी डॉक्यूमेंटेड होती है, इसका यह मतलब नही है कि आप सच में उस व्यक्ति से प्यार करते हैं। मैं इस मामले में खुले विचारों वाली हूं।
फातिमा की प्रोफेशल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दंगल के बाद आमिर के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में काम किया था हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई।
फातिमा की पिछले साल नवंबर में ‘लूडो’ और ‘सूरज पे मंगल भारी’ फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें उनके काम को बहुत सराहा गया।