उप्र: दुष्कर्म में असफल रहने पर चाकू से काटा गला, युवती की मौत

कानपुर देहात (उप्र)। उप्र के कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में खेत पर गई एक युवती के साथ सोमवार सुबह एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने चाकू से उसका गला काट दिया।

जिला अस्पताल से रेफर होकर कानपुर जाते समय रास्ते में युवती की मौत हो गई। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ गांव पहुंचे एएसपी ने परिजनों से पूछताछ के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

डेरापुर के एक गांव में 19 साल की युवती सोमवार सुबह अपनी चचेरी बहन के साथ खेत पर गई थी। उसको खेत पर जाता देख युवक शीलू उसके पीछे गया तथा सुनसान देख उसे दबोचकर चाकू के बल पर खेत में घसीट ले गया।

विरोध करने पर आरोपी ने उसके गले को चाकू से काट दिया। युवती लहूलुहान होकर गिर गई। साथ गई बहन ने भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना देकर गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाए।

प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत नाजुक देख डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया। शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।

इकलौती बेटी की मौत से उसकी मां बदहवास हो गई जबकि भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी होते ही एएसपी घनश्याम चौरसिया कई थानों की फोर्स व फील्ड स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।

एएसपी को परिजनों ने बताया कि आरोपी युवती को काफी समय से परेशान कर रहा था। एक सप्ताह पहले उसने कुछ एसएमएस भेजे थे। इसकी शिकायत उसके परिजनों से करने पर उसने हत्या की धमकी दी थी।

सीओ डेरापुर आशा पाल ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम  कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *