आज 4 बजे लखनऊ पहुंचेगी प्रदेश के कोटे की वैक्सीन, मिली है इतनी डोज

पुणे/नई दिल्ली/लखनऊ। कोरोना महामारी का खात्मा करने के लिए भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण का प्रारंभ 16 जनवरी से होने जा रहा है, मगर कोरोना के खिलाफ अंतिम जंग की शुरुआत आज से ही हो गई है।

आज मंगलवार को देश को कोरोना वायरस की कोविशील्ड वैक्सीन मिल गई। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आज ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप की डिलीवर कर दी।

पुणे से आज 13 शहरों में सीरम की वैक्सीन भेजी गई है। दिल्ली समेत कई राज्यों में इसकी पहली खेप पहुंच भी गई है और कुछ राज्यों में आज किसी भी वक्त पहुंच जाएगी।

बता दें कि इस वैक्सीन की डिलीवरी स्पाइसजेट, गोएयर, इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट से देश के करीब 13 लोकेशन पर की जा रही है।

लखनऊ में चार बजे पहुंचेगी वैक्सीन की पहली खेप

पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन की पहली खेप चलने को तैयार है। दोपहर 2:10 बजे पर इंडिगो की उड़ान 60 हजार डोज लेकर लखनऊ के लिए रवाना होगी। यह विमान 4 बजे लखनऊ पहुंचेगा।

एयरपोर्ट से वैक्सीन के 60 हजार डोज़ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऐशबाग ले जाये जाएंगे। ऐशबाग में वैक्सीन रखने के लिए आइस लाइन रेफ्रीजरेटर (आइएलआर) हैं।

इनमें वैक्सीन की कोल्ड चेन मेनटेन रखने में मदद मिलेगी। करीब 10 लाख रुपए की लागत से स्टोरेज सेंटर बनाया गया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *