ICC Test Ranking: विलियमसन नंबर एक बल्लेबाज, विराट कोहली को नुकसान

नई दिल्ली। सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे मैच के बाद आईसीसी ने आज मंगलवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की है।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कीवी कप्तान केन विलियमसन की बादशाहत बरकरार है। वह दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं।

पैटरनिटी लीव पर चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है। स्टीव स्मिथ ने उन्हें पछाड़ते हुए दूसरी पोजिशन हासिल कर ली है। विराट अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

टॉप तीन में विराट कोहली समेत तीन भारतीय अपना स्थान बरकरार रखे हुए हैं। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे एक स्थान के नुकसान के बाद सातवें पर हैं तो चेतेश्वर पुजारा दो पोजिशन ऊपर उठते हुए दसवें से आठवें पायदान पर पहुंच गए।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन चौथे नंबर पर है। क्रिकेट से दूर चोटिल पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम पांचवें नंबर पर हैं।

ग्रोइन इंजरी से वापसी करने के बाद सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहने वाले डेविड वार्नर आखिरी पायदान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस टॉप-10 में एंट्री बनाने वाले एकमात्र नए बल्लेबाज हैं।

पैट कमिंस की बादशाहत बरकरार

भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अच्छी गेंदबाजी करने वाले पेसर पैट कमिंस दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, न्यूजीलैंड के नील वैगनर, टिम साउदी दूसरे, तीसरे और चोथे पेसर हैं।

खतरनाक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन चुके जोश हेजलवुड को तीन स्थान का फायदा हुआ है, वह टॉप-5 में पहुंच चुके हैं।

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पेसर जसप्रीत बुमराह अंतिम दो पायदान पर मौजूद हैं। दोनों गेंदबाजों को नुकसान उठाना पड़ा है। कागिसो रबाडा छठे नंबर पर मौजूद एक मात्र दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *