अपना समय और ऊर्जा सामाजिक मुद्दों पर लगाना चाहती हैं आयशा जुल्का

मुंबई। 1990 और 2000 के दशक की सबसे बिजी और लोकप्रिय एक्ट्रेसेज में से एक आयशा जुल्का भले ही आज फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब भी फैन्स उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।

खिलाड़ी, जो जीता वही सिकंदर, हिम्मतवाला, वक्त हमारा है, चाची 420 जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम कर चुकीं आयशा जुल्का की 2010 में अदा मूवी आई थी। इसके बाद लंबे समय तक दूर रहने के बाद वह 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीनियस’ में नजर आई।

उन्होंने बताया कि ‘प्रेम कैदी’ जैसी फिल्म को इसलिए खारिज कर दिया गया था क्योंकि उसमें मुझे बिकिनी पहनना था।

‘जो जीता वही सिकंदर’ मूवी की अपार सफलता को लेकर वह कहती हैं कि मुझे यकीन नहीं था कि ऐसा होगा। आयशा जुल्का कहती हैं कि आज भी मैं जहां जाती हूं लोग मुझे अंजलि कहकर बुलाते हैं। इस फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम अंजलि ही था।

शादी के बाद बॉलीवुड से दूर हो जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था।

इसलिए जब मेरी शादी हुई तो मैं एक सामान्य जिंदगी चाहती थी। मैं उसे एंजॉय करना चाहती थी। शादी के बाद बॉलीवुड से दूर रहना मेरे लिए अच्छा फैसला था।’ फैमिली प्लानिंग पर आयशा जुल्का ने कहा कि मेरे बच्चे नहीं हैं और मैं चाहती भी नहीं हूं।

आयशा जुल्का ने कहा कि मैं अपने समय और ऊर्जा अपने काम और सामाजिक मुद्दों पर लगाना चाहती हूं। मुझे खुशी है कि मेरे फैसले  को पूरे परिवार ने स्वीकार किया है। समीर बहुत अच्छे पति और इंसान हैं। उन्होंने मेरी जिंदगी को बेहतर करने का काम किया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *