INDvsAUS: सीरीज जीतने का अब आखिरी मौका, भारत के लिए चुनौती बनी खिलाड़ियों की चोट

ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट और अनुपस्थिति से जूझ रही है।

निर्णायक दौर में पहुंच चुकी सीरीज को दोनों ही टीमे जातना चाहेंगी। सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अब दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और कल से ब्रिस्बेन में सीरीज का आखिरी मुकाबला है।

हालांकि कल से होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर कश्मकश में है। खिलाड़ियों की चोट और गैरमौजूदगी की वजह से टीम प्रबंधन के पास अंतिम एकादश चुनने की सबसे बड़ी चुनौती है। 

सिडनी टेस्ट के बाद जिस तरह से रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी चोटिल होकर बाहर हुए हैं, उसने टीम की चिंताएं और बढ़ा दी है। रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत भी तीसरे टेस्ट में असहज नजर आए थे।

टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के भी पेट में खिंचाव की शिकायत है और उनके 50 प्रतिशत फिट होने के बाद ही खेलने की उम्मीद है।

इनके अलावा मयंक अग्रवाल जो चौथे टेस्ट के दावेदार माने जा रहे थे, नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनके खेलने की उम्मीद भी कम है।  

ऐसे में टीम प्रबंधन मौजूदा विकल्प में से ही अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने को बाध्य है क्योंकि ब्रिस्बेन में सख्त क्वारंटीन नियम होने की वजह से बीसीसीआई चाहकर भी भारत से किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं बुला सकता है।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल जो समीकरण बन रहे हैं, उसके अनुसार ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की अंतिम एकादश कुछ ऐसी हो सकती है।

संभावित एकादश:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, नवदीप सैनी

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *