भाजपा की विधान परिषद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, शाहनवाज हुसैन बिहार से प्रत्याशी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और उप्र में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदावारों की लिस्ट जारी कर दी है।

पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को बिहार से उम्मीदवार बनाया है। बिहार में दो सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं।

उप्र में विधान परिषद 12 सीटों पर चुनाव होने हैं। पार्टी ने आज छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है जिसमे कुंवर मानवेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, घर्मवीर प्रजापति और सुरेन्द्र चौधरी के नाम हैं।

इससे पहले कल भाजपा ने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी जिनमे डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और पूर्व आइएएस अरविंद शर्मा का नाम था।  

वहीं, बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जेडीयू और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार चला रही बीजेपी ने यहां एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने अपने पूर्व सांसद, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है।

28 जनवरी को को डाले जाएंगे वोट

यूपी में विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना प्रत्याशी 11 से 18 जनवरी तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी।

मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी।

विधान परिषद में जो 12 सीटें खाली हो रही हैं उनमें सपा के अहमद हसन, रमेश यादव, आशु मलिक, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी हैं।

भाजपा के डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य हैं। बसपा के धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव और नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *