
काबुल। अफगानिस्तान ने अपने दो प्रांतों में किये गए बड़े सुरक्षा ऑपरेशनों में तालिबान के 58 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। इनमें से दक्षिणी कंधार प्रांत में 52 आतंकियों को अफगान सुरक्षा बलों ने मार गिराया जबकि शेष छह आतंकी फराह प्रांत में मारे गए।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन के दौरान कंधार प्रांत में 16 आतंकी घायल भी हो गए हैं।
अफगान सुरक्षा बलों का आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी
अफगान रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अफगान राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा बल (एएनडीएसएफ) ने दांड, अरगंदाब और पंजवी जिलों में सफाई अभियान चलाया।
सुरक्षा बलों ने 19 तात्कालिक बमों को नष्ट कर दिया और छापे के दौरान तीन आतंकवादियों के बंकर, तीन वाहन, पांच मोटरसाइकिलें, और कुछ हथियार व गोला-बारूद नष्ट कर दिए।
पश्चिमी फराह प्रांत के बाला बुलुक जिले के शीवन इलाके में अफगान वायु सेना के वाहन को निशाना बनाने के बाद एक कार में सवार छह तालिबानी आतंकवादी मारे गए
जबकि तीन अन्य घायल हो गए और उनके वाहन में आग लग गई। हालांकि तालिबान आतंकियों ने अब तक किसी भी तरह की रिपोर्टों का जवाब नहीं दिया है।