बजट 2021 : हेल्थ, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ी घोषणा, बैंकों में पूंजी डालने का ऐलान

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में हेल्थ और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए अहम घोषणाएं की हैं। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि कोविड-19 संकट के बाद से अब तक सरकार कई मिनी बजट ला चुकी है।

उन्होंने कहा कि यह बजट छह प्रमुख स्तंभों पर आधारित है। कोरोना महामारी की वजह से इस बार का बजट पेपरलेस है। वित्त मंत्री एक टैब के जरिए अपना तीसरा बजट पेश कर रही हैं।

बजट से जुड़ी खास बातें

1. जल जीवन मिशन के लिए अगले पांच साल में शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में 2.87 लाख करोड़ रुपये

2.सप्लीमेंट्री पोषण कार्यक्रम और पोषण अभियान के विलय के जरिए मिशन पोषण 2.0 की शुरूआत

3.उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा, अभी तक 8 करोड़ लोगों को इस स्कीम का लाभ उपलब्ध कराया गया है।

4.जम्मू-कश्मीर में भी गैस पाइपलाइन योजना की शुरुआत की जाएगी।

5.पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSB) में 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का ऐलान।

6.इसके अलावा दो सरकारी बैंकों एवं एक इंश्योरेंस कंपनी के विनिवेश की घोषणा।

7.सभी गैर-रणनीति और रणनीतिक क्षेत्रों में विनिवेश की नीति को मंजूरी।

8.वित्त वर्ष 2021-22 में विनिवेश के जरिए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य।

9. रेल बजट: वित्त वर्ष 2021-22 में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें से 1,07,100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा।

10.इंश्योरेंस सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा को 49 फीसद से बढ़ाकर 74 फीसद करने की घोषणा।

11.’Urban Swachh Bharat Mission 2.0′ की घोषणा। अगले पांच साल में इस स्कीम पर 1,41,678 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

12.गेल (इंडिया) लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और HPCL के पाइपलाइनों का मुद्रीकरण किया जाएगा।

13.इस साल 11,000 किलोमीटर की हाईवे परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य। रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए और इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव।

14.अगले तीन वर्षों में सात टेक्सटाइल पार्कों की स्थापना की जाएगी।

15.प्राइमरी, सेकेंडरी और टेरटियरी हेल्थकेयर के लिए पहले से मौजूद योजनाओं के अलावा एक नई केंद्रीय पोषित स्कीम ‘आत्मनिर्भर हेल्थ योजना’ शुरू की जाएगी। इसके लिए 64,180 करोड़ रुपये का आवंटन।

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट 2021-22 छह स्तंभों पर आधारित है। इनमें हेल्थ एंड वेलबिइंग (Health & wellbeing), वित्तीय पूंजी (Financial capital), समावेशी विकास (Inclusive growth), मानव पूंजी (Human capital), इनोवेशन एंड आरएंडडी (Innovation & R&D) और मिनिमम इंटरवेंशन्स (Minimum interventions) शामिल हैं।   

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *