मुंबई। कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के दो पोस्टर साझा किए हैं। दोनों पोस्टर्स में कंगना का एक्शन अवतार नजर आ रहा है। ये दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और साथ ही #Dhaakad भी ट्रेंड करना शुरू हो गया है।
दोनों फोटोज को साझा करते हुए कंगना रनौत ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘वह उसे अग्नि कहते हैं, लेकिन मैं कहती हूं कि वह मौत की देवी भैरवी का रूप है।
बता दें कि धाकड़ एक एक्शन स्पाई फिल्म है, जिसमें कंगना रनौत एजेंट अग्नि का किरदार निभाते नजर आएंगी। फोटो में कंगना रनौत हाथ में बंदूक लिए लिए नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर चोट का निशान दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही बैकग्राउंड में गाड़ी भी पलटी हुई नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर सामने आईं इन तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार कंगना फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आएंगी। इससे पहले भी कंगना ने फिल्म का एक पोस्टर साझा किया था, जिसमें वह हाथ में तलवार लिए नजर आ रही थीं और उनके पीछे लाशों का ढेर नजर आ रहा था। फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि कंगना फिल्मों के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय रखने को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वो किसान आंदोलन को लेकर भी काफी एक्टिव हैं।