
प्योंग यांग। दुनियाभर को अपने परमाणु हथियारों से खौफजदा रखने वाले नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन तमाम प्रतिबंधों के बाद भी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के विशेषज्ञों ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया प्रतिबंधों को किनारे कर अपने परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों को आधुनिक बनाने में लगा हुआ है।
इसके साथ ही, वह दूसरे देशों से इन कार्यक्रमों में इस्तेमाल होने वाली तकनीक को भी ले रहा है। नॉर्थ कोरिया पर लगाए गए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों पर निगरानी रखने वाले एक्सपर्ट्स के एक दल ने सुरक्षा परिषद् को भेजी गई एक रिपोर्ट में बताया है कि किम जोंग उन की सरकार ने ऐसी सामग्री का निर्माण भी कर लिया है जिससे परमाणु हथियार बनाया जा सकता है।
अपनी रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स का कहना है कि नॉर्थ कोरिया ने कम दूरी की नई मिसाइलों, मध्यम दूरी की पनडुब्बी से मार करने लायक और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का सैन्य परेड में प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा नॉर्थ कोरिया नए बैलिस्टिक मिसाइल मुखास्त्र और रणनीतिक परमाणु हथियारों के विकास के परीक्षण तथा निर्माण की घोषणा की और बैलिस्टिक मिसाइल को नया बनाया।
बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने साल 2006 में पहली बार परमाणु परीक्षण किया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे।
संयुक्त राष्ट्र ने प्योंग यांग द्वारा परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों का उत्पादन रोकने के लिए देश के ज्यादातर एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगा दी है और आयात को बहुत हद तक सीमित कर दिया है।
नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन का हथियार घर 2017 के बाद अमेरिका और उसके एशियाई सहयोगियों के लिए एक बड़े खतरे के रूप में उभरा है।