
लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ परियोजना के तहत आयोजित तकनीकी कर्मियों के प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्धन हेतु ‘मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण’ कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उप्र के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा शुद्ध पेयजल ही स्वस्थ जीवन का आधार है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव-गांव तक नल से जल पहुंचे, इसके लिए 165 एजेंसियों का सहयोग लिया गया है।
डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा इस योजना में जनसहभागिता आवश्यक है। योजना के माध्यम से जल संचय की भी योजना है। यूपी से 28 लाख लोगों को प्रशिक्षित करना है जिससे प्रत्येक गांव तक पाइप लाइन बिछाया जा सके। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगो को रोजगार भी मिलेगा।
उन्होने कहा इस योजना के माध्यम से तमाम टेक्निकल लोगो को ट्रेनिंग देने की योजना है जिनके सहयोग से इस कार्य को अंतिम रूप दिया जा सकेगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से कार्य को गति मिलेगी। कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र सिंह ने प्रशिक्षित कर्मियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।