
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नस्लीय टिप्पणी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के दौरान उन्होंने नस्लीय टिप्पणी कर रहे उनके एक दोस्त की नाक तोड़ दी थी। ओबामा ने बताया कि लॉकर रूम फाइट के दौरान दोनों के बीच झड़प हो गई थी।
एक पॉडकास्ट के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस बात का खुलासा किया। नस्लीय मुद्दे पर बातचीत के दौरान बराक ओबामा ने कहा कि जब मैं स्कूल में था, मेरा एक दोस्त था।
हम साथ में बास्केटबॉल खेलते थे। एक दिन हम दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी और उसने मुझ पर नस्लीय टिप्पणी की और एक अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया।
बराक ओबामा ने आगे कहा कि उनका दोस्त उस अभद्र शब्द का मतलब भले ही नहीं जानता था लेकिन वो ये जानता था कि इसे सुनकर मुझे बुरा लगेगा। अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ने हंसते हुए कहा कि मुझे याद है कि मैंने उसके चेहरे पर प्रहार किया और उसकी नाक तोड़ डाली और हम लॉकर रूम में बंद थे।
ओबामा ने आगे कहा कि मैंने अपने दोस्त को विस्तार से समझाया कि आगे से इस अभद्र शब्द का इस्तेमाल मेरे लिए नहीं करना। यह पहली बार है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऐसी किसी घटना को सार्वजनिक तौर पर बताया है।
ओबामा ने आगे कहा कि मैं गरीब, अनजान, मतलबी, भद्दा, नाखुश हो सकता हूं लेकिन मुझे क्या आपको पता है कि मैं क्या नहीं हूं, मैं आप जैसा नहीं हूं। ओबामा ने उस पॉडकास्ट के दौरान अमेरिकी समाज में नस्लीय भेदभाव को लेकर कई बार बातें की।