प्रेमिका नहीं पत्नी के लिए ‘वीरू’ बना यह शख्स, चढ़ गया बिजली के खंभे पर

रायपुर। 1975 में आई ब्लाकबस्टर फिल्म शोले के एक सीन को लोग कभी नहीं भूल सकते जब ‘वीरू’ अपनी प्रेमिका ‘बसंती’ से शादी की जिद्द में पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। अब 2021 में भी वही सीन रीक्रिएट हुआ है। मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर का है।

दरअसल, यहां एक पति बिजली के खंभे पर इसलिए चढ़ गया क्योंकि उसकी पत्नी उसे बिना बताए घर से चली गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, जब पति बिजली के खंभे पर चढ़ गया तो यह देखकर लोग घबरा गए।

पहले तो उन्‍होंने शख्स को नीचे उतरने के लिए खूब समझाया लेकिन जब वह नहीं माना तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने बहुत समझाने के बाद शख्स को नीचे उतरा।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना गुरुवार की है। पुलिस के मुताबिक, शख्स शराब के नशे में था और उसकी पत्नी उसे बिना बताए कहीं चली गई थी। इस बात से परेशान होकर वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया।

हालांकि, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शख्स को जमीन पर उतारा और उसे थाने ले जाया गया। तब तक उसका नशा उतर चुका था जिसके बाद पुलिस ने समझाकर उसे घर भेज दिया।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *