‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर विवाद, महाराष्ट्र के MLA ने की टाइटल बदलने की मांग

new poster of Gangubai Kathiawadi

मुंबई। ‘पद्मावत’ की तरह संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है। अब इस फिल्म का टाइटल भी विवाद में आ गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने मूवी का टाइटल बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे काठियावाड़ शहर की छवि खराब हो रही है।

राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग

रिपोर्ट के मुताबिक अमीन पटेल का कहना है कि कमाठीपुरा इलाका बदल गया है, अब यह 1950 की तरह नहीं है। यहां रहने वाली महिलाएं अलग-अलग प्रफेशंस में जा रही हैं। फिल्म के टाइटल से काठियावाड़ शहर का नाम भी खराब हो रहा है। फिल्म का नाम बदलना चाहिए। उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार से भी हस्तक्षेप की मांग की है।

कमाठीपुरा के लोग नाराज

वहीं फिल्म के टाइटल से कमाठीपुरा के रहने वाले भी नाराज हैं। उनका कहना है कि फिल्म में 200 साल पुराने इतिहास को गलत ढंग से दिखाया जा रहा है। उनका कहना है कि वे मूवी रिलीज नहीं होने देंगे।

कौन थीं गंगूबाई काठियावाड़ी

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 1960 के दशक की मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट एरिया की कहानी है। मूवी में आलिया गंगूबाई के रोल में हैं। फिल्म हुसैन जैदी की बुक ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर बेस्ड है।

गंगूबाई का असली नाम हरजीवनदास था। उनका परिवार गुजरात के काठियावाड़ में रहता था। उन्हें 16 साल की उम्र में पिता के अकाउंटेंट रमणीकलाल से प्यार हो गया था। रमणीक ने उन्हें 500 रुपये में कोठे पर बेच दिया था। इसके बाद वह हरजीवनदास से कोठेवाली गंगूबाई बन गईं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *