‘एंटीलिया’ संदिग्ध कार केस: तिहाड़ से जुड़े साजिश तार, आतंकियों की सेल से मिला मोबाइल फोन

suspicious car in front of mukesh ambani house

नई दिल्ली/ मुंबई। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर ‘एंटीलिया’ के बाहर एक एसयूवी गाड़ी में विस्फोटक और एक धमकी भरा पत्र मिलने के तार दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़ने के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम जांच के लिए गुरुवार को तिहाड़ जेल पहुंची।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मिली जानकारी के आधार पर तिहाड़ जेल अधिकारियों ने छापा मारकर एक जेल से मोबाइल फोन जब्त किया है। इस जेल में कुछ आतंकवादी बंद हैं।

स्पेशल सेल को शक है कि इस फोन का इस्तेमाल हाल ही में इस्तेमाल किए गए टेलीग्राम चैनलों के संचालन के लिए किया गया था, जो कि आतंकी वारदातों और धमकी के लिए जिम्मेदारी का दावा करने के लिए इस्तेमाल किया गया था।

स्पेशल सेल ने कहा कि मोबाइल फोन और जब्त किए गए सामान का ब्योरा तिहाड़ जेल अधिकारियों से प्राप्त होने के बाद आगे की जांच और फॉरेंसिक एनालिसिस किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल के अधिकारियों ने तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल से मुलाकात कर इस मामले में कुछ जानकारी हासिल की थी। 

गौरतलब है कि गत फरवरी माह के अंत में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक वाहन में जिलेटिन छड़ें और एक कथित आतंकी संगठन का धमकी भरा पत्र मुंबई पुलिस को मिला था। इस संबंध में आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

छानबीन के दौरान पता चला कि इस मामले का संबंध एशिया की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल से जुड़ा है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। गुरुवार को स्पेशल सेल की एक टीम तिहाड़ पहुंची थी।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *