मुरादाबाद: पत्रकार से मारपीट के बाद ट्रेंड हुए अखिलेश यादव ने वीडियो में कहा-हां मारा है

Akhilesh Yadav

मुरादाबाद। उप्र के मुरादाबाद जिले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान उनकी टीम की ओर से मीडिया कर्मियों पर हमला करने की बात भी सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकारों की ओर से कुछ सवाल पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि वह बीजेपी से क्यों नहीं पूछते हैं। इसके बाद बहस तेज हो गई और फिर मीडियाकर्मियों से उनके सुरक्षाकर्मी और टीम के अन्य लोगों की हाथापाई हो गई।

इस घटना के बाद ही ट्विटर पर अखिलेश यादव ट्रेंड कर रहे हैं। इस घटना को लेकर कई लोगों ने यूपी के पूर्व सीएम पर निशाना साधा है तो कुछ लोग मीडिया कर्मियों पर ही पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। ट्विटर पर ऐसे कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें अखिलेश यादव कहते दिख रहे है, ‘हां मारा है’।

https://twitter.com/SanjayBragta/status/1370073507929878528

घटना को लेकर उप्र के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला है और पूछा है कि मीडियाकर्मियों के साथ यह क्या हो रहा है। इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने भी मारपीट में घायल एक पत्रकार का वीडियो ट्वीट किया है।

वीडियो शेयर करते हुए शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा है, ‘मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार श्री फरीद शम्सी को सुनिए, वे बुरी तरह जख्मी हैं, समाजवादी पार्टी के गुंडों ने महज सवाल पूछने पर उनकी ये हालत बना दी,बंदूक के कुंदों तक से इस कदर पीटा कि वे बेदम हो गए।’

शलभ मणि त्रिपाठी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में मुरादाबाद के पत्रकार फरीद शम्सी यह कहते दिखते हैं कि उनकी बंदूक की बटों से पिटाई की गई थी।

दूसरी ओर प्रेस वार्ता के समय मौजूद रहे सपा सांसद सैयद तुफैल हसन ने मीडिया कर्मियों से हिंसा की बात को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कभी भी पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से पीछे नहीं हटते।

बता दें कि अखिलेश यादव की पहले भी मीडियाकर्मियों से बहस हो गई थी। इस दौरान गुस्साए अखिलेश यादव ने पूछे लिया था, ‘कितने में बिके हो?’

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *