हिरण के नाटक से तेंदुआ व भेड़िया बन गए मूर्ख और बच गई हिरण की जान, देखें मजेदार VIDEO

हिरण की रफ्तार और फुर्ती के बारे में तो हम सभी जानते हैं लेकिन हिरण की बुद्धि भी काफी तीव्र होती है और इसका सबूत मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर।

इस वीडियो में हिरण अपनी बुद्धिमत्ता से तेंदुए और भेड़िए को मूर्ख बनाकर अपनी जान बचा लेता है। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक हिरण ने कमाल का नाटक किया है। हिरण के इस नाटक के आगे तेंदुआ और भेड़िया मूर्ख बन जाते हैं।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हिरण ने तेंदुआ और भेड़िया को देखकर मरने का नाटक किया। इस दौरान उसके पास से पहले तेंदुआ गुजरता है। वो देखता है कि हिरण मरा हुआ है तो वह आगे चला जाता है।

इसके बाद एक भेड़िया आता है और वो हिरण को उलटता-पलटता है, लेकिन हिरण सांस रोककर पड़ा हुआ था। जिसे देखकर भेड़िया भी हिरण को मरा हुआ समझ लेता है और आगे बढ़ जाता है। हिरण खतरे की आशंका देख उठकर भाग जाता है।

ये घटना फिल्मी नहीं बल्कि वास्तविक है। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ऑस्कर परफॉर्मेंस। इस वीडियो को यूजर्स खूब लाइक कर रहे हैं, साथ ही मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *