Dachigam Operation Mahadev terrorist encounter: लश्कर के तीन आतंकी ढेर, सेना की नई रणनीति रंग लाई

डाचीगाम एनकाउंटर का सारांश (हिंदी में संक्षेप):
श्रीनगर के पास डाचीगाम जंगल में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए। इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल था, जबकि दो अन्य की पहचान यासिर और अबू हमजा के रूप में हुई है। ये सभी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।

यह मुठभेड़ एक महीने की खुफिया निगरानी के बाद हुई और इसका हालिया पहलगाम हमले से कोई संबंध नहीं है। सेना की पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू हुआ।

सेना ने इस ऑपरेशन में मानव खुफिया और तकनीकी निगरानी दोनों का इस्तेमाल किया। शवों की पहचान के लिए ड्रोन से ली गई तस्वीरें एनआईए द्वारा पकड़े गए दो सहयोगियों को दिखाई जाएंगी।

सेना ने ऑपरेशन की रणनीति में भी बदलाव किया है – अब सैनिक पहाड़ी इलाकों में लंबे समय तक डटे रहते हैं जिससे आतंकियों से ज्यादा बार आमना-सामना हो रहा है। एक और ऑपरेशन लिदवास इलाके में भी चल रहा है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *