धनुष संग अफेयर पर Mrinal Thakur ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने बताया डेटिंग का सच

Mrunal Thakur Clarifying On Dating Rumours With Dhanush: बीते कुछ दिनों से साउथ सुपरस्टार धनुष और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के अफेयर की चर्चा सुर्खियों में हैं। लंबी सुर्खियों के बाद अब एक्ट्रेस ने धनुष से रिश्ते पर सफाई दी है।

Mrunal Thakur Clarifying On Dating Rumours With Dhanush: मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। अफवाहें हैं कि वो 42 साल के साउथ सुपरस्टार और रजनीकांत के एक्स दामाद के साथ डेट कर रही हैं। ये चर्चाएं तब शुरू हुईं, जब हाल ही में मृणाल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह रजनीकांत के एक्स दामाद यानी साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ चिट-चैट करती नजर आईं। दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम रखा था।

धनुष के साथ रिश्ता

ओनली कोलिवुड को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने धनुष के साथ अपने अफेयर की खबर झूठ बताया है। एक्ट्रेस ने कहा, “धनुष मेरे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।” उन्होंने इन खबरों को मज़ाकिया बताते हुए कहा कि इसमें सच्चाई नहीं है। मृणाल ने यह भी साफ किया कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर पर धनुष उनकी गेस्ट लिस्ट में शामिल नहीं थे। उन्होंने कहा, “धनुष उस इवेंट में अजय देवगन के बुलावे पर आए थे, इसमें मेरा कोई रोल नहीं था।” अफेयर की खबर पहली बार तब सामने आई थी जब मृणाल ‘तेरे इश्क में’ के रैप-अप पार्टी में धनुष के साथ नजर आईं। इसके बाद ‘सन ऑफ सरदार 2’ स्क्रीनिंग से उनका एक छोटा सा वीडियो वायरल हुआ।

ये भी पढ़े-

War 2 के प्रमोशन इवेंट में फैन पर भड़के Jr NTR, बोले- 1 सेकेंड नहीं लगेगा…

बताते चलें कि धनुष ने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। इस शादी से कपल को दो बेटे यात्रा और लिंगा हैं। कपल ने 2022 में तलाक की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद 2024 आधिकारिक तौर पर तलाक ले चुके हैं। धनुष जल्द ही साउथ फिल्म इडली कढई और हिंदी फिल्म तेरे इश्क में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़े-

Jolly LLB 3 Teaser: दो जॉली कोर्टरूम में देंगे कॉमेडी का ट्रिपल डोज, जज साहब का बढ़ा पारा

वहीं मृणाल ठाकुर की बात करें तो वो सन ऑफ सरदार 2 के बाद है जवानी तो इश्क होना है, तुम हो तो और पूजा मेरी जान जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं। ये भी बता दें कि धनुष से पहले मृणाल ठाकुर का नाम पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी से भी जोड़ा जा चुका है।

ये भी पढ़े-

Abhishek-Aishwarya साथ आए नजर, तलाक की खबरों पर लगाम…