पाकिस्तानी सांसद का हैरतअंगेज कारनामा: 62 साल में किया 14 साल की बच्ची से निकाह

Pakistan MP Maulana Salahuddin Ayubi

इस्लामाबाद। पूरी दुनिया में बाल विवाह के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के विपरीत पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 62 वर्षीय सांसद ने एक 14 साल की नाबालिग बच्ची से शादी कर ली है।

मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी बलूचिस्तान के चित्राल से सांसद हैं और उन्होंने 14 साल की नाबालिग बच्ची से शादी कर ली है। सरकार ने पुलिस जांच का आदेश दिया है।  पुलिस ने बताया कि एक एनजीओ ने इस शादी की जानकारी दी है।

बच्ची के जन्म प्रमाणपत्र से खुलासा

‘द डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के स्कूल ने उसका जन्म प्रमाणपत्र मीडिया के सामने पेश किया। इसमें उसकी जन्म की तारीख 28 अक्तूबर 2006 बताई गई है। इसके बाद एक स्थानीय एनजीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब इसकी जांच की जाएगी।

लड़की के पिता ने किसी भी तरह की शादी से किया इनकार

वहीं जब शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस लड़की के घर पहुंची तो उसके पिता ने अपनी बेटी की शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की शादी हुई ही नहीं है। पुलिस के डीपीओ ने कहा कि लड़की के पिता ने हमें भरोसा दिया है कि वह कभी भी उस सांसद के पास अपनी बेटी को नहीं भेजेंगे।

पाकिस्तान में 16 वर्ष से कम की लड़की की शादी गुनाह

पाकिस्तान में निकाह कानून की बात करें तो यहां लड़कियों की शादी की उम्र 16 साल तय की गई है। अगर इससे कम उम्र में शादी की जाती है तो कानूनी तौर पर यह गुनाह माना जाएगा और इसके लिए सजा भी हो सकती है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *