Apple के iPhone SE मॉडल की कुछ डीटेल्स लीक, जानिए कैसा होगा यह स्मार्टफोन

apple iphone se

नई दिल्ली। दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल Apple ने पिछले साल iPhone SE 2020 लॉन्च किया था। यह इस सीरीज का दूसरा फोन था। अब कंपनी इसका सक्सेसर मॉडल लाने की तैयारी कर रही है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट से आगामी iPhone SE मॉडल के बारे में कुछ डीटेल्स मिली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन एसई के अगले मॉडल में डिस्प्ले साइज में कोई परिवर्तन नहीं करने जा रही।

रिपोर्ट की मानें तो नए iPhone SE 2022 में कंपनी 4.7 इंच का LCD डिस्प्ले देगी, जबकि इसके 2023 वर्जन में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। यह भी दावा किया गया है कि iPhone SE के 2023 वर्जन में पंच-होल डिजाइन भी दिया जाएगा।

मिलेगी 5जी कनेक्टिविटी

यह भी कहा गया है कि एप्पल अगले साल आने वाले आईफोन एसई में 5जी कनेक्टिविटी भी देने जा रही है। फिलहाल सिर्फ लेटेस्ट iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स ही 5G सपोर्ट के साथ आते हैं।

2022 वर्जन के अलावा, iPhone SE के 2023 वर्जन के बारे में भी डीटेल्स जारी की गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 iPhone SE सीरीज में 6.1 इंच का डिस्प्ले होगा।

इसके अलावा, इस मॉडल में सामान्य नॉच की जगह डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच-होल दिया जाएगा। हालांकि इन जानकारियों की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *