देश में 118.34 करोड़ के पास मोबाइल, 75.76 करोड़ तक पहुंचा इंटरनेट: ट्राई

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक देश में जनवरी, 2021 में 96 लाख दूरसंचार ग्राहक बढ़े और अब कुल संख्या 118.34 करोड़ हो चुकी है।

साथ ही 75.76 करोड़ लोगों तक इंटरनेट पहुंच चुका है, पहले यह संख्या 74.74 करोड़ थी। ट्राई ने बुधवार को 31 जनवरी 2021 तक की रिपोर्ट जारी की, जिसमें ये जानकारियां सामने आई हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में ग्राहकों का अनुपात (टेली-डेंसिटी) सबसे ज्यादा रहा। रिलायंस जियो के पास सबसे ज्यादा 35.03 फीसदी मोबाइल फोन ग्राहक हैं और उसने जनवरी में 19.50 लाख नए ग्राहक जोड़े।

वहीं, 29.62% के साथ दूसरे नंबर पर काबिज एयरटेल ने 58.90 लाख यानी जियो से तीन गुना ज्यादा नए ग्राहक जोड़े। हालांकि, इसमें टाटा टेली सर्विसेस लि. के ग्राहकों का जुड़ना भी वजह रही। ग्राहकों में वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी 24.58 फीसदी, बीएसएनएल की 10.21 फीसदी और एमटीएनएल की 0.28 फीसदी रही।

इंटरनेट के एक महीने में एक करोड़ नए कनेक्शन 

भारत में इंटरनेट ब्रॉडबैंड 75.76 करोड़ लोगों के पास पहुंच चुका है। इनमें से 73.42 करोड़ को इंटरनेट मोबाइल फोन से मिल रहा है।

Internet - Study In Ukraine

वहीं, बाकी वायर-कनेक्शन आधारित इंटरनेट पा रहे हैं। दिसंबर में 74.74 करोड़ लोगों के पास इंटरनेट था। यानी एक महीने में करीब 1.36 फीसदी वृद्धि हुई। जियो यहां भी सबसे आगे रहा।

पश्चिमी यूपी में सबसे तेज वृद्धि

जनवरी में सिर्फ मुंबई में ग्राहक 0.28% घटे। पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा 6.45% ग्राहक बढ़े। हिमाचल में 0.91%, दिल्ली में 0.83%, पूर्वी यूपी में 0.67%, हरियाणा में 0.21% व पंजाब में 0.09% ग्राहक बढ़े।

टेली-डेंसिटी: 100 में 87 पर फोन

टेली-डेंसिटी के लिहाज से हर 100 लोगों पर करीब 87 फोन नंबर सक्रिय हैं। दिल्ली सबसे आगे रही, जहां 100 लोगों पर 274 फोन नंबर हैं। वहीं, बिहार सबसे पीछे है, जहां टेली-डेंसिटी सिर्फ 53.11 फीसदी है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *