
लखनऊ। आज हमारा देश कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतने के करीब है। यह जंग आसान नही थी, इसको आसान बनाया उन तमाम लोगों ने जिन्हें आज हम कोरोना योद्धा के नाम से जानते हैं। इन्ही कुछ कोरोना योद्धाओं को आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक होटल में सम्मानित किया।
कोरोना योद्धा से सम्मानित होने वाले नेक्सेरा प्रोजेक्ट्स प्रा.लि. के निदेशक अद्वैत सिंह मानू ने कोरोना काल में न सिर्फ अप्रवासी मज़दूरों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की बल्कि उनके आने जाने के लिए यथोचित साधन की भी व्यवस्था की।
अद्वैत सिंह मानू का कहना था कि जो देश और समाज हमे इतना कुछ देता है उसके लिए कुछ करना हमारा धर्म है।
देश व समाज पर आई इतनी बड़ी मुसीबत में मूकदर्शक बन कर नहीं बैठ सकते। इस भयंकर परेशानी के वक़्त देश व समाज के लिए कुछ करके हम कोई एहसान नही बल्कि अपना फर्ज़ निभा रहे हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कोरोना महामारी के भीषण दौर में भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हमारी ताकत क्या है।
जब दुनिया के बड़े और विकसित देश महामारी से त्राहिमाम कर रहे थे, भारत में संक्रमण की दर सबसे कम थी जो आज भी सबसे कम है।
राज्यपाल ने कहा भारत की जनता और समाज के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का इरादा रखने वाले इन जैसे तमाम कोरोना योद्धाओं ने महामारी की इस बेहद कठिन लड़ाई को जीतने में अपना महती योगदान दिया है। इनका सम्मान करके मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ।