100 साल बाद कनाडा से वापस आएगी देवी अन्नरपूर्णा की मूर्ति, पीएम मोदी ने दी जानकारी

100 साल पहले वाराणसी के मंदिर से चोरी हुई थी मूर्ति

लखनऊ। देव दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी काशी के लोगों को एक बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हर भारतीय को यह जानकर गर्व महसूस होगा कि देवी अन्नपूर्णा की एक प्राचीन मूर्ति को कनाडा से भारत वापस लाया जा रहा है।

लगभग 100 साल पहले 1913 में, यह मूर्ति वाराणसी के एक मंदिर से चुराई गई थी और देश के बाहर तस्करी की गई थी।

पीएम मोदी ने कहा कि माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत ही विशेष संबंध है। अब उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है।

माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की तरह ही हमारी विरासत की अनेक अनमोल धरोहरें, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं। इनमें कई प्रतिमाओं व मूर्तियों को वापस लाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सोमवार को काशी में होने वाली देव दीपावली में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की पहल पर अयोध्‍या की तरह काशी में होने वाली देव दीपावली का भव्‍य आयोजन जन कार्यक्रम के रूप में कराया जा रहा है। देव दीपावली पर काशी के घाटों पर 15 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे।l

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *