
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह कोरोना वैक्सीन नहीं लगवायेंगे क्योंकि भाजपा की इस वैक्सीन पर उनको भरोसा ही नहीं है।
लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉंफ़्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह भी कह डाला कि कोरोना तो कहीं है ही नहीं। सिर्फ़ विपक्ष को डराने के लिये बीजेपी ये सब फैला रही है। अखिलेश यादव बोले कि हम तो बिना मास्क के रहते हैं, बताओ बताओ……कहाँ है कोरोना।
अखिलेश यादव ने अजीब तर्क देते हुए कहा यह भाजपा की वैक्सीन है इसलिए नहीं लगवायेंगे , जब हमारी सरकार आयेगी तो सभी को फ्री में वैक्सीन लगेगी।
गौरतलब है कि देश भर में इस समय कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है कि सभी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। हालांकि महत्वपूर्ण यह है कि सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी।
बता दें कि देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है। इसके लिए कुल 259 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं।
ड्राई रन में किसी वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है बल्कि सिर्फ इसकी जांच की जा रही है कि वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई योजना कितनी कारगर है।