मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर काफी बिजी हैं। इस बीच वो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी खूब एक्टिव बनी हुई हैं।
आलिया का बर्थडे (15 मार्च) भी करीब है लेकिन बर्थडे से पहले ही आलिया को बड़ा सरप्राइज मिला है, आलिया के घर पर उनके लिए कई सारे गिफ्ट्स आए हैं।
उन्हें ये सरप्राइज गिफ्ट्स अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से नहीं बल्कि किसी और से मिला है। ये शख्स आलिया के खास दोस्त हैं और बॉलीवुड के जाने-माने सेलेब्रिटी भी हैं। आलिया ने अपने गिफ्ट्स की तस्वीर भी सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा की है।
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उनके गिफ्ट रैप किए हुए दिखाई दे रहे हैं। ब्राउन रंग के पेपर में पैक आलिया को ये कई सारे गिफ्ट्स भेजे हैं, उनके खास दोस्त शशांक खेतान ने।
आलिया ने इन पैकेट्स को खोलकर नहीं दिखाया है लेकिन अपने फैंस के साथ बर्थडे से पहले गिफ्ट्स पाने की एक्साइटमेंट जरूर शेयर की है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने शशांक के लिए खास मैजेस भी लिखा है। उन्होंने लिखा- ‘मेरे बर्थडे गिफ्ट्स जल्दी आ गए, थैंक्यू मेरे शशि’। आलिया ने इस पोस्ट में शशांक खेतान के सोशल मीडिया एकाउंट को टैग भी किया है।
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर काफी बिजी हैं। बीते दिनों इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था।
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट ‘गंगूबाई’ का किरदार निभा रही हैं। फिल्म 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।