
लखनऊ। पंजाब सरकार द्वारा बाहुबली मुख़्तार अंसारी को संरक्षण देने के मामले में विधायक स्व.कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को फिर पत्र लिखकर इंसाफ दिलाने की मांग की है।
अलका राय ने प्रियंका गांधी को लिखे अपने मार्मिक पत्र में मुख़्तार अंसारी को दुर्दांत अपराधी बताते हुए उसका साथ न देने की अपील की है।
अलका राय ने लिखा है कि राजस्थान व पंजाब की कांग्रेस सरकारों ने दुर्दांत अपराधी मुख़्तार अंसारी व उसके इनामिया बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है, जो बहुत ही कष्टदायक है।
गाजीपुर की मोहम्दाबाद सीट से विधायक अलका राय ने पत्र में यह भी लिखा है कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मामलों में वांछित मुख़्तार अंसारी को प्रदेश में लाने के लिए 32 बार वहां भेजे लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार उसे बचाने में लगी है।
अलका राय ने लिखा कि एक महिला होने के नाते आप मेरा दर्द समझेंगी साथ ही उन्होंने कांग्रेस महासचिव को आरोपित भी किया है कि वह इन्साफ की बात करती भर हैं जबकि उनके (अलका राय) द्वारा लिखे पत्रों का जवाब भी देना जरूरी नहीं समझा।
गौरतलब है कि अलका राय के पति कृष्णानंद राय गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद के बीजेपी विधायक थे। कृष्णानंद राय की साल 2005 में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या कांड के लिए अलका राय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
इससे पहले भी पिछले साल 27 अक्टूबर को अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को एक भावुक पत्र लिखा था।
उन्होंने प्रियंका गांधी से पूछा था कि मुख्तार अंसारी जैसे दुर्दांत को क्यों पंजाब सरकार बचा रही है? बता दें कि यूपी सरकार ने अंसारी को पंजाब से वापस लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है।