Oppo A15s की सभी जानकारी लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, यहाँ जानिए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने कुछ ही समय पहले भारत में Oppo A15 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। ओप्पो अब ए सीरीज में एक और फोन Oppo A15s को लॉन्च करने वाली है।

लॉन्चिंग से पहले ही इस बजट फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी हैं। मुंबई के एक रिटेलर ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि Oppo A15s जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्टर में इसका सिल्वर कलर वेरिएंट दिखाया गया है। पोस्टर में दिखाई दे रहे डिज़ाइन में फ़ोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। जबकि लेफ्ट साइड सिम स्लॉट मौजूद है।

वहीं बैक पैनल में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Oppo A15s ओप्पो की बजट रेंज का फ़ोन होगा जिसकी कीमत 10 हजार रुपये के आसपास रह सकती है।

फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A15s में 4230mAh की बैटरी लगी है जिससे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

ओप्पो ने बीते दिनों भारत में Oppo A15 लॉन्च किया था, जिसके लगभग सेम फीचर्स इस फ़ोन में हैं। फोन में 6.52 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले लगा होगा।

Oppo A15s को 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज के साथ मार्केट में आएगा। वहीं इस फ़ोन में Mediatek Helio P35 प्रोसेसर लगा होगा।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *