
नई दिल्ली। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon भारत के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में एंट्री ले चुकी है। अब कंपनी ने स्मार्ट टीवी के सेगमेंट में कदम रखा है। Amazon ने भारत में 4 स्मार्ट टीवी मॉडल्स लॉन्च किए हैं।
जिसमें 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के टीवी शामिल है। अमेजन के इन स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए रखी है। ये सभी टीवी डॉल्बी विज़न डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ आते हैं।
खास बातें
इस स्मार्ट टीवी में आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल मिलता है। टीवी में 2 HDMI पोर्ट्स और एक IR पोर्ट मौजूद है।
इस टीवी में 20 वाट के स्पीकर लगे हुए हैं। अमेजन के ये TV फायर टीवी OS पर काम करता है जो बिल्ट इन एलेक्सा, एलेक्सा वॉयस कंट्रोल का सपोर्ट देता है। इस टीवी में 1.5GHz का कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलता है।
Amazon के 43 इंच के स्मार्ट टीवी के साथ फुल HD (1920*1080) रेजॉल्यूशन मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए सबकुछ 32 इंच के टीवी जैसा ही है। इसमें 20 वाट का पावरफुल स्पीकर लगाया गया है और डिवाइस फायर टीवी OS पर काम करता है। इस टीवी की कीमत 23,499 रुपए है।
43 इंच 4K अल्ट्रा टीवी में 60 Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ रेटिंग के साथ आता है। इसमें 3 HDMI 2.0 पोर्ट्स, 1 USM 3.0 पोर्ट, 1 USB 2.0 पोर्ट की सुविधा मिलती है। इस टीवी में 1.95 Ghz का क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है। इस टीवी की कीमत 27,499 रुपए रखी गई है।
Amazon के लॉन्च किए हुए टीवी में सबसे महंगा टीवी 55 इंच 4K अल्ट्रा HD है। इस टीवी की कीमत 36, 999 रुपए है। इस टीवी के फीचर्स 43 इंच 4K अल्ट्रा टीवी जैसे ही हैं।